खरगोन/12 नवम्बर 2023/, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री रहे कांग्रेस के स्टार प्रचारक अरूण यादव ने आरोप लगाया कि निमाड अंचल सहित समूचे प्रदेश में किसानों को खाद नहीं मिल रहा है । इस खाद संकट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जिम्मेदार है । श्री यादव ने आज रविवार को अपने गृह गांव बोरावां में दीपावली की बधाई देने आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बताया कि भाजपा की सरकार किसान विरोधी सरकार है ।
श्री यादव ने किसानों के एक प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 18 वर्षों से मप्र में भाजपा का कुशासन चल रहा है । हर वर्ष किसानों को खाद, बीज और कीटनाशक दवाईयों के लिये परेशानी झेलना पडी है । खुद को किसान पुत्र बताने वाले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान किसानों को कभी भी समय पर खाद, बीज जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं दे पाए है ।
कांग्रेस के वरिष्ठ किसान, सहकारी और पिछडा वर्ग के नेता अरूण यादव ने किसानों से आव्हान किया कि वे 17 नवम्बर को इस संकट से निजात पाने के लिये भाजपा को मुंहतोड जवाब दे । किसान विरोधी सरकार से मुक्ति पाने के लिये अपना एक एक वोट कांग्रेस की झोली में डाले । कांग्रेस को मजबूती प्रदान कर कांग्रेस की सरकार बनाए । कांग्रेस की सर्वोच्च प्राथमिकता किसानों का हित है । मप्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो किसान हित में फैसले और निर्णय होंगे । कांग्रेस ने किसानों को 2 लाख रूपये तक का कर्जा माफ करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है । किसानों को और भी अनेक प्रकार की रियायतें और सुविधाएं कांग्रेस सरकार देगी ।