किशनगंज, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरीय नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज कहा कि यदि उनकी पार्टी उन्हें लाहौर से भी टिकट देगी तो वह कमल खिलाकर दिखा देगें।
हुसैन ने आज यहां किशनगंज के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में प्रेस वार्ता में किशनगंज से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा, “ पार्टी यदि मुझे लाहौर से भी टिकट देगी तो कमल खिला कर दिखाऊंगा।” उन्होंने विपक्ष के ‘इंडी गठबंधन’ को भिंडी गठबंधन बताया।
राष्ट्रय प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तैयारी में भाजपा जुट गई है। यहां किशनगंज में अन्य बेटा के नेतागण घरेर छुवा ( घर का बेटा ) बोलकर वोट बटोर लेते हैं।लेकिन यहां के युवाओं के रोजगार का कोई कदम नही उठाते हैं ।यहां से जो सांसद जीतते हैं वह दिल्ली चले जाते हैं। साथ मे यहां के जनता भी उनके पीछे पीछे दिल्ली मजदूरी के लिए चली जाती है।