भोपाल के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल का सी.ई.ओ. श्री ऋतु राज ने दिया प्रस्तुतिकरण
भोपाल: 17 फरवरी 2024
जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण कार्यक्रम के संबंध में 16 एवं 17 फरवरी को लखनऊ में आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस में सी.ई.ओ. श्री ऋतु राज ने भोपाल जिला पंचायत के “सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट” मॉडल का विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। प्रस्तुतिकरण में सी.ई.ओ. ने बताया कि कैसे हम गाँवो में कचरा प्रबंधन सुनिश्चित करने के साथ-साथ कचरे को प्रॉसेस कर उसको सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री के रूप में उपयोग कर रहे है। गांवों में ई-रिक्शा के माध्यम से डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित किया जा रहा है। डीजल चलित गाड़ियों के स्थान पर ई-रिक्शा के प्रयोग से जहाँ एक ओर पर्यावरण संरक्षित हो रहा है तो वही दूसरी तरफ डीजल पर व्यय होने वाली राशि की भी बचत की जा रही है। विगत एक वर्ष की बात की जाए तो ई-रिक्शा के उपयोग से डीजल पर व्यय होने वाली लगभग 2.86 करोड़ राशि की बचत की जा चुकी है। गाँवो से एकत्रित कचरे को 19 अलग-अलग श्रेणी में पृथक्कीकरण कर एम.आर.एफ. सेंटर में उसे प्रोसेस किया जाता है। प्रोसेस करने के बाद उसे सड़क निर्माण में उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही वेस्ट टू वेल्थ मॉडल पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा प्लास्टिक का री-यूज कर बेग, शीट इत्यादि बनाई जा रही है।