भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के भोपाल लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा का सोमवार को भोपाल व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुनील पंजाबी, महामंत्री विवेक साहू सहित सैकड़ों लोगों ने भव्य स्वागत किया। शर्मा का भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों ने भी पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा का स्वागत किया और पदाधिकारियों ने शर्मा के साथ फूलों की होली भी खेली।
आलोक शर्मा ने सुनील पंजाबी को भोपाल व्यापारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई भी दी। आलोक शर्मा ने कहा कि व्यापारी वर्ग भाजपा के लिए अहम कड़ी है। जिसके माध्यम से आमजन इनसे जुड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर बूथ पर 370 वोट बढाने के मिशन में संघ के पदाधिकारी जुट जाए। घर-घर पहुंचकर प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को बताएं। शर्मा ने कहा कि भोपाल मेरा जन्मस्थान और कर्मस्थान दोनों है। आपके बीच में रहकर भोपालवासियों की सेवा करने का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि भोपाल के थोक व्यापारियों के लिए एक निश्चित स्थान होना आवश्यक है जहां सारे व्यापारी एकत्रित होकर व्यापार कर सकें। साथ ही व्यापारियों के लिए अलग पार्किंग होना भी चाहिए।
भोपाल व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुनील पंजाबी ने कहा कि आलोक शर्मा के भोपाल सांसद बनने के बाद व्यापारी संघ उम्मीद करता है कि हमारी सभी मांगों पर शीघ्र विचार किया जायेगा।