5 जून पर्यावरण दिवस से 16 जून गंगा दशमी तक जल और उनके स्त्रोतों के संरक्षण तथा पुनर्जीवन हेतु विशेष प्रयास करने की दिशा में अभियान आयोजित करने का आवाहन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किया गया है।
इसी क्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया है कि इस अभियान में ग्रामीण विकास विभाग अपनी सक्रिय भूमिका अदा करेगा। मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि “मेरा संकल्प है कि नदियों के उद्गम स्थल पर जल स्त्रोतों के संरक्षण और उन्हें अनुकूल बनाने के सघन वृक्षारोपण किया जायेगा,जिसके लिए मैं स्वयं पेड़ों का चयन कर रहा हूं।” इस अभियान की शुरुआत पाँच जून को भोपाल के निकट बेतवा नदी के उद्गम झिरी बेहड़ा से की जा रही है। जन जागृति के माध्यम से इस वृक्षारोपण अभियान को व्यापक रूप दिया जायेगा। साथ ही स्वच्छता एवं अन्य जल संरक्षण गतिविधियां संचालित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि 6 जून को नरसिंहपुर जिले में सींगरी नदी पर जल अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा