अग्रकुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन महाराज की चतुर्थ महाआरती रविवार 7 जुलाई 2024 को आईटीसी पार्क, कमला पार्क स्थित अग्रसेन महाराज जी की प्रतिमा के समक्ष की गई। जिसकी जजमानी समस्त अग्रबंधु भोपाल द्वारा की गई। मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता एवं विनीत अग्रवाल ने बताया कि महाआरती भोपाल अग्रबंधुओं द्वारा पावन नवरात्रि से प्रारंभ की गई है। जो कि प्रत्येक महा के प्रथम रविवार को किए जाने का निर्णय लिया गया था। इसी श्रृंखला को यथावत रखते हुए रविवार को चतुर्थ महाआरती का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भगवान अग्रसेन महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया गया। उपस्थित सभी अग्रबंधुओं ने भगवान अग्रसेन महाराज एवं मां कुलदेवी लक्ष्मी जी की आरती की।
महाआरती में भोपाल के अग्रबंधुओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । अग्रवाल महासभा के मुकेश गोयल, डॉक्टर अंकुर अग्रवाल , आनंद अग्रवाल , ओमप्रकाश अग्रवाल,सुरेश चंद्र अग्रवाल, रानी मित्तल, , डॉ. तनेश गोयल, अमित मित्तल, अनिल गुप्ता, रवि अग्रवाल, रोहित गुप्ता, , कैलाश अग्रवाल, आशीष गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, मोहित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, निशा गुप्ता सहित अनेक अग्रबंधु उपस्थित हुए।