पुलिस के अनुसार हत्यारे की तलाश में देर रात तक उसके रिश्तेदारों के यहां दबिश दी गई। पता चला है कि आरोपी के साथ उसके साथी भी थे। इनके बारे में भी जानकारी ली जा रही है। दोनों के घर पास-पास होने से पुलिस बल तैनात किया है।शहर के दुल्लपुर इलाके में आधी रात एक युवक की उसके ही घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला उसका फुफेरा भाई है और घर के ही सामने रहता है। हत्या की वजह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन हत्या का कारण घर के ही अंदर है। इसे लेकर पुलिस देर रात तक पड़ताल में जुटी थी। हत्या के बाद तनाव बढ़ने के चलते यहां दो थानों की फोर्स तैनात की गई।हत्या करने वाला आरोपित और उसके स्वजन घर छोड़कर फरार हो गए हैं। दुल्लपुर में ही इनके रिश्तेदारों के यहां देर रात तक आरोपितों की तलाश चलती रही। पुलिस ने अलग-अलग घरों में दबिश दी। एसपी धर्मवीर सिंह रात को खुद घटनास्थल पर पहुंच गए। आरोपित के साथ उसके साथी भी शामिल हैं, जिनके नाम पुलिस पता लगा रही है।