एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी त्रिपाठी ने छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं तकनीकी शिक्षामंत्री श्री विजय शर्मा से मुलाकात की। इस भेंट में निटर भोपाल के विस्तार केंद्र रायपुर, में इमर्जिंग एवं फ्यूचर टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में अनुसंधान, नवाचार और कौशल पार्क की स्थापना पर विस्तृत चर्चा की एवं विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) की कॉपी भेट की। इस केंद्र पर ड्रोन प्रौद्योगिकी पर अल्पकालिक पाठ्यक्रम, प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है। श्री शर्मा जी ने इस केंद्र की स्थापना में उत्सुकता दिखाई। निदेशक प्रो. सी.सी त्रिपाठी ने डॉ रमन सिंह , विधानसभा अध्यक्ष रायपुर, छत्तीसगढ़ से भी मुलाकात की एवं नया रायपुर के ग्राम बेन्द्री में 4.0 हेक्टेयर भूमि राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर) भोपाल के विस्तार केंद्र रायपुर की स्थापना हेतु आवंटित करने के लिए आभार व्यक्त किया। प्रो. सी.सी त्रिपाठी ने डॉ. एस. भारती दासन, सचिव, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार से भी मुलाकात की और संसथान के विभिन्न गतिविधियों में छत्तीसगढ़ राज्य की प्रतिभागिता के बारे में विचार विमर्श किय। इस अवसर पर प्रो. पराग दुबे एवं श्री राजेश दीक्षित उपस्थित थे।