तीन सदस्यों ने भरा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, कैलाश मित्तल अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे
मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा पूरे प्रदेश में अग्रवाल समाज की एक बड़ी संस्था मानी जाती है, जिसमें लगभग 10 हजार सक्रिय सदस्य शामिल है, जो हमेशा अग्रवाल समाज के कार्य के लिए अग्रसर रहते हैं। अब देखा जाए तो मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा में अध्यक्ष पद के लिए चुनावी समय आ चुका है, जिसकी तैयारियां भोपाल में जोर-जोर से चल रही हैं,क्योंकि 5 जनवरी को अध्यक्ष पद के चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं।इसी क्रम में रविवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र जमा किए गए, जिसमें तीन सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन जमा किया। इसमें प्रमुख रूप से कैलाश मित्तल मप्र अग्रवाल महासभा के एक बड़े सदस्य समूह को लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। नामांकन दाखिल करने के दौरान सभी ने जय अग्रसेन और जय लक्ष्मी माता के नारे लगाए। वही नामांकन भरने के पूर्व कैलाश मित्तल ने सभी अग्रजनों से कहा कि यह अध्यक्ष पद तो सिर्फ नाम के लिए है लेकिन अग्रवाल महासभा का प्रत्येक सदस्य स्वयं ही अध्यक्ष बनकर कार्य करेगा, वही किसी भी अग्रजनों को जब भी मेरी जरूरत किसी भी समय लगती है तो मैं हमेशा उपस्थित रहूंगा और हर संभव प्रयास करूंगा कि मैं उसकी मदद कर सकूं।
अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे कैलाश मित्तल
हालांकि देखा जा रहा है कि कैलाश मित्तल अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे बने हुए हैं, क्योंकि उन्हें अग्रवाल समाज का हर जगह से समर्थन मिल रहा है। वहीं अधिकतर सदस्य भी चाहते हैं कि कैलाश मित्तल ही मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के नए अध्यक्ष बने।
बड़ी संख्या में अग्रजनों ने बढ़ाया हौंसला
नामांकन के दौरान कैलाश मित्तल के साथ मुकेश गोयल,सुनील गर्ग,शरद अग्रवाल,सुनील मंगल,नितिन गुप्ता महावीर मामा,डॉ अशोक गर्ग, मांगीलाल अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, विशाल गोयल, मनोज अग्रवाल, डॉ अंकुर अग्रवाल,रोहित अग्रवाल,आशीष गुप्ता,विनीत अग्रवाल, राहुल अग्रवाल,अमित मित्तल,महिला महासभा अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल,आभा अग्रवाल,मंजू गर्ग,तृप्ति अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रजनों की उपस्थिति रही।