नयी दिल्ली, मिजोरम पर गृह मंत्री के एक बयान पर राज्यसभा में बृहस्पतिवार को विपक्षी दलाें ने जमकर हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी।
भोजनावकाश के उपरांत सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही शुरु की तो मिजो नेशनल फ्रंट के के. वनलालवेना आसन के समक्ष आकर बोलने लगे। सभापति ने उन्हें अपनी सीट पर जाने के लिए कहा और सीट पर जाने के बाद बोलने की अनुमति देने की बात कही।
थोडी देर बाद अनुमति मिलने पर श्री वनलालवेना ने मिजोरम पर गृह मंत्री के एक बयान का मामला उठाया तो सभापति ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसके समर्थन में कांग्रेस और विपक्ष के अन्य सदस्य आसन के समक्ष आ गये और जोर जोर से नारेबाजी करने लगे। इस बीच विपक्ष के हंगामे के दौरान ही सभापति ने दो विधेयकों मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य चुनाव आयुक्त नियुक्ति की सेवा शर्ते विधेयक 2023 और डाकघर संबंधित विधेयक सदन में पेश कराये। इसी दौरान भारी शोरगुल में फार्मेसी संशोधन विधेयक 2023 को बगैर किसी चर्चा के ध्वनिमत से पारित कराया गया।
विपक्ष के सदस्य सभापति के आसन काे घेर कर नारेबाजी करते रहे। सदन में सदस्यों के आक्रोष को देखते हुए बड़ी संख्या में मार्शलों को तैनात करना पड़ा। महिला मार्शलों काे विशेष रुप से तैनात किया गया। स्थिति को देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही कल तक लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले सभापति ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता सदन का गतिरोध समाप्त करना चाहते हैं और इसके लिए दोनों पक्ष प्रयासरत हैं। सदन के नेता पीयूष गोयल, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के शक्तिसिंह गोहिल, भारतीय जनता पार्टी के सुधांशू त्रिवेदी और अन्य सदस्यों ने शेरो शायरी में अपनी बात रखी। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि सरकार सदन के कामकाज में व्यवधान डाल रही है।
सभापति ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार गुप्ता ने टमाटर की माला पहनकर सदन का अपमान किया है। सदन के वरिष्ठ सदस्यों से विचार विमर्श के बाद उन्हें क्षमा किया जा रहा है। लेकिन यह दौबारा नहीं होना चाहिए। श्री गुप्ता ने अपने व्यवहार के लिए क्षमा याचना की। इसपर कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि श्री गुप्ता इतने सारे टमाटर कहां से लायें हैं। श्री गोयल ने कहा कि टामाटर के दाम कम हो रहे थे लेकिन एक बड़े नेता आजादपुर गये और टमाटर के दाम फिर ऊपर चले गये।