भारत के नीरज चोपड़ा को 2023 के लिए पुरुष विश्व एथलीट ऑफ द ईयर के लिए नामांकित किया गया है। ओलंपिक और विश्व चैंपियन प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए 11-सदस्यीय शॉर्टलिस्ट का हिस्सा हैं, जिसकी घोषणा विश्व एथलेटिक्स निकाय द्वारा की जाएगी। यह पहली बार है जब नीरज ने नामांकितों की सूची में जगह बनाई है।
नीरज का मुकाबला इस पुरस्कार के लिए शॉटपुट विश्व चैंपियन रयान क्राउजर, पोल वॉल्ट स्टार मोंडो डुप्लांटिस और 100 मीटर और 200 मीटर विश्व चैंपियन नूह लायल्स से होगा।
नीरज ने 88.17 मीटर की सनसनीखेज थ्रो के साथ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रचा था। बुडापेस्ट में स्वर्ण पदक ने उन्हें ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप का स्वर्णिम सेट पूरा करने में मदद की थी। बुडापेस्ट में स्वर्णिम गौरव हासिल करने से पहले नीरज ने डायमंड लीग का दोहा और लुसाने चरण भी जीता था।