कौशांबी उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।
पुलिस ने बताया कि सैनी कोतवाली के भैरवपुर गांव का वीरेंद्र (20) आज दोपहर बाइक से कहीं जा रहा था। कमासिन दारानगर मार्ग में वहजैसे ही ख्वाजकीमई तिराहे के पास पहुंचा सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में बाइक सवार वीरेंद्र ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दब गया और कुचलकर उसकी मौके पर उसके मृत्यु हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है।