नयी दिल्ली, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केन्द्र सरकार के सात विभागों में नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों के शुक्रवार को नाम घोषित किए।
आयोग ने सहायक निदेशक (सूचना प्रौद्योगिकी) महानिदेशक और जनगणना आयुक्त का कार्यालय (गृह मंत्रालय) के लिए सहायक निदेशक के पद के लिए 29 अभ्यर्थी, आयुष निदेशालय, स्वास्थ्य और परिवार विभाग कल्याण (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार) के लिए सहायक प्राध्यापक (यूनानी) (अम्रेज़ जिल्द वा तज़ीनियत) के दो अभ्यर्थी, , मुख्य सलाहकार (कॉस्ट कार्यालय, व्यय विभाग (वित्त मंत्रालय) के लिए सहायक निदेशक (कॉस्ट) के 22 अभ्यर्थी, , राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (रक्षा मंत्रालय) के लिए रासायनिक स्नातकोत्तर के पद के लिए एक अभ्यर्थी, नागरिक उड्डयन के महानिदेशालय,(नागरिक उड्डयन मंत्रालय) के लिए परिचालन ऑफिसर के पद के लिए तीन अभ्यर्थी, केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, निदेशालय फोरेंसिक विज्ञान सेवाएँ (गृह मंत्रालय) के सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी ग्रेड- I (दस्तावेज़) लिए चार अभ्यर्थी और वैज्ञानिक ‘बी’ (फोरेंसिक डीएनए), केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालायें, निदेशालय फोरेंसिक विज्ञान सेवायें (गृह मंत्रालय) के लिए पांच अभ्यर्थी चयनित किये गये हैं।