डिंडौरी में दो पत्नी और शराब के नशे में धुत स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। सहायक आयुक्त ने नौ लापरवाह शिक्षकों को निलंबित भी किया है। ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई से विद्यार्थियों भी उत्साह है। ये कार्रवाई मेहंदवानी विकासखंड के शासकीय स्कूलों के शिक्षकों पर की गई है।आदिवासी बहुल जिले डिंडौरी में शिक्षकों की मनमानी पर लगाम कसने की प्रक्रिया तेज हो गई है। बिना सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित नौ शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। शराब के नशे में धुत स्कूल पहुंचने के साथ दो पत्नी वाले शिक्षकों को भी नोटिस जारी कर जबाव तलब किया गया है। ये कार्रवाई जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. संताेष शुक्ला ने किया है।
शासकीय स्कूलों में शराब के नशे में शिक्षकों के पहुंचने के मामले लगातार सामने आ रहे थे। जिले भर से लंबे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित और शराबी शिक्षकों की जो जानकारी सामने आ रही है वह चौंकाने वाली है। विभाग की कार्रवाई से मनमानी बरतने वाले शिक्षकों में हडकंप की स्थिति है। विद्यार्थियों सहित अभिभावकों ने इस कार्रवाई पर खुशी जाहिर की है।
डिंडौरी विकासखंड क्षेत्र में 11 और शहपुरा विकासखंड क्षेत्र में भी एक दर्जन से अधिक लापरवाह शिक्षक चिन्हित किए गए हैं। इनको भी नोटिस जारी करने के साथ निलंबन की कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। समनापुर, अमरपुर, बजाग और करंजिया जनपद क्षेत्र में भी बडी संख्या में शराबी और बिना सूचना के अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी जुटाई जा रही है।