मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, इंदौर संभाग में मध्यम वर्षा की संभावना है। बीते 24 घंटे में सीहोर के इछावर में सबसे अधिक 109 मिमी वर्षा हुई। प्रदेश में एक जून से अब तक 209.1 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य से 2% कम है।मानसून द्रोणिका वर्तमान में प्रदेश के रायसेन जिले से होकर गुजर रही है। इसके अलावा तीन अलग-अलग स्थानों पर मौसम प्रणालियां भी बनी हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से कुछ नमी के मिलने के कारण प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है।हालांकि बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र नहीं बनने के कारण प्रदेश में कहीं भी लगातार झमाझम वर्षा की स्थिति नहीं बना पा रही है। उधर, मंगलवार को सुबह साढ़े 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक इंदौर में 10, ग्वालियर में सात, बैतूल एवं रतलाम में चार, मंडला में तीन, धार में दो एवं मलाजखंड में एक मिलीमीटर वर्षा हुई।अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, इंदौर संभाग के जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है। शेष क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। बता दें कि एक जून से लेकर अभी तक प्रदेश में कुल 209.1 मिमी. वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा (212.3 मिमी.) की तुलना में दो प्रतिशत कम है।