नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता एवं केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को लोकसभा में विपक्ष की ओर से लाये प्रस्ताव के विरोध में अपने सम्बोधन के दौरान आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण के अंत में ‘फ्लाइंग किस ’ किया जो महिला सांसदों का अपमान है।
स्मृति ईरानी ने कहा, “ जिन्हें मुझसे पहले बाेलने का मौका दिया गया था , उन्होंने जाने से पहले अभद्रता की है। इस तरह का अमर्यादित व्यवहार देश की संसद में इससे पहले कभी नहीं देखा गया। यह सदन की महिला सदस्याें का अपमान है। यह इस खानदान के लक्षण हैं। ”
बाद में ईरानी ने सदन से बाहर संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, “ इससे पहले संसद में किसी व्यक्ति का महिलाओं के प्रति नफरत करने वाला व्यवहार देखने को नहीं मिला। संसद जहां महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए कानून बनाये जाते हैं। वहां महिलाओं से नफरत करने वाला व्यवहार देखने को मिला। सवाल है कि क्या उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। ”
गौरतलब है कि कुछ महिला सांसदों ने इस मामले की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी है। महिला सांसदों ने अपने पत्र में कहा है कि केरल में वायनाड लोकसभा क्षेत्र से सांसद राहुल गांधी ने ईरानी के साथ अमर्यादित वयवहार और अनुचित इशारा किया है। श्री गांधी का व्यवहार संसद की गरिमा के विपरीत है। वे गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती हैं।